Motorola RAZR3 be a Flagship Smartphone with Snapdragon 8 GEN1...

अभी हाल ही नई न्यूज के मुताबिक मोटोरोला RAZR फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा हैं। Motorola ने मोटोरोला RAZR फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया, और यह क्लेमशैल-ली फोल्डिंग डिस्प्ले वाला पहला smartphone डिवाइस था। डिवाइस पुराने RAZR लाइनअप पर आधारित डिजाइन के साथ पुरानी यादों के साथ आया था। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन मिडरेंज के थे और बैटरी भी छोटी थी तो ये स्मार्टफोन ज्यादा पॉपुलर नही हो पाया। लेंकिन अब इस नए smartphone के फीचर्स काफी बेहतरीन हो सकते हैं। कंपनी ने वादा किया है कि अगला RAZR और भी एडवांस फीचर्स पर आधारित होगा। और यह बेहतर UI के साथ आएगा। पिछले सालों के विपरीत हम उम्मीद करते हैं की motorola अपने आगामी डिवाइस को स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 SoC के साथ लॉन्च करेगा ये स्मार्टफोन शाओमी और सैमसंग से आने वाले लोगों के मुकाबले डिवाइस को और अधिक आकर्षक बना सकता हैं। इस बार बैटरी भी अच्छी देखने को मिल सकती हैं। 

Post a Comment

0 Comments