World's First Snapdragon 8 Gen1 chipset Smartphone is here...

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपना पहला और वर्ल्ड का फर्स्ट Snapdragon 8 Gen1 chipset वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैं। जो की Motorola Edge x30 के नाम से चीन में लांच हो चुका हैं। और यह प्रभावशाली डिज़ाइन अच्छे स्पेसिफिकेशन और आकर्षक फीचर्स के साथ आता हैं। इसमें डुअल 5G network का सपोर्ट भी मिलता हैं। इस smartphone में 6.8 इंच की FHD+ OLED Display मिलती हैं और 144Hz की fast refresh rate भी मिलती हैं। जिसमें 50MP+ 50MP+ 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलता हैं। और 60MP का under display front कैमरा मिलता हैं। 5000mAh की बड़ी बैटरी और 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता हैं। Gorilla glass 5 का protection भी मिलता हैं। HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलता हैं। 576Hz touch sampling rate मिलती हैं। DolBy Atmos vision का सपोर्ट भी मिलता हैं साथ ही turbo LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Storage की क्षमता वाली चिपसेट भी मिलती हैं। इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने को मिलते हैं जो काफी प्रीमियम लुक दिखाई देते हैं। इस स्मार्टफोन की स्टार्टिंग प्राइस महज 38,000 इंडियन रूपये से शुरू होती हैं। जो काफी अच्छी प्राइस देखने को मिल रही हैं। अब देखते हैं की ये स्मार्टफोन इंडिया में किस प्राइस पर आता हैं। 

MORE FEATURES...

GENERAL
Brand: Motorola
Model: Edge X30
Color: glow white, black
DISPLAY
Display size: 17.27cm(6.8inch)
Resolution: 2400*1080 Pixels
Display type: FHD+ OLED
Refresh rate: 144Hz
PROCESSOR AND OS
Processor type: Snapdragon 8 Gen1
Processor core: Octa core
GPU: Kryo
Operating system: Android 12
CAMERA FEATURES
Primary camera: 50MP+ 50MP+ 2MP
Secondary camera: 60MP
Flash: Dual LED Flash
MEMORY AND STORAGE
Internal storage: 128GB
RAM: 8GB
Expandable: 1TB
BATTERY AND POWER
Battery capacity: 5000mAh
Charging support: 68W
CONNECTIVITY
Network type: 5G,4G,3G,2G
Wi-Fi: Yes
NFC: No
Audio jack: 3.5mm

Post a Comment

0 Comments